Home देश वित्तीय सहयोग के लिए भारत-स्विटजरलैंड के बीच समझौता

वित्तीय सहयोग के लिए भारत-स्विटजरलैंड के बीच समझौता

जेनेवा ।। स्विटजरलैंड सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि भारत और स्विटजरलैंड ने वित्तीय मामलों पर द्विपक्षीय सहयोग से सम्बंधित एक आपसी समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस समझौते पर हस्ताक्षर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के आधिकारिक दौरे के दौरान हुए। वर्ष 2005 के बाद से किसी भारतीय राष्ट्रपति का स्विटजरलैंड का यह पहला दौरा है।

स्विटजरलैंड सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा है, “इस समझौते के साथ संघीय वित्त विभाग और भारतीय वित्त मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच वित्तीय संवाद प्रोत्साहित करने की बुनियाद रखी है।”

समझौते में स्विटजरलैंड, भारत के साथ समन्वय स्थापित करने और नीतियों व वित्तीय बाजार नियमन के संदर्भ में आपसी सहयोग विकसित करने के लिए तथा अंतर्राष्ट्रीय व्यापक आर्थिक घटनाक्रमों के संदर्भ में अपनी नैदानिक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए संगठनों एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर एक साथ काम करने के लिए सहमत हो गया है।

राष्ट्रपति पाटील के सम्मान में फेडरल स्क्वे यर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और सोमवार को उन्होंने स्विस संसद को सम्बोधित किया। इसके बाद पाटील और स्विस राष्ट्रपति मिशेलिन केमी-रे के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई।

स्विस सरकार की ओर से कहा गया है कि दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन पाटील स्विटजरलैंड के फ्रेंच भाषी पश्चिीमी हिस्से में स्थित वाड प्रांत जाएंगी।

Rate this post

NO COMMENTS