Home देश संसद भवन परिसर में राजग का प्रदर्शन

संसद भवन परिसर में राजग का प्रदर्शन

नई दिल्ली ।। भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को वोट के बदले नोट मामले को उठाने की अनुमति नहीं दिए जाने के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन [राजग] के नेताओं ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद राजग नेताओं ने संसद भवन परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष यह विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व आडवाणी ने किया, जिसमें लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली, राजग संयोजक शरद यादव सहित अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया।

ज्ञात हो कि राज्यसभा सदस्य तथा समाजवादी पार्टी [सपा] के पूर्व नेता अमर सिह और भाजपा के दो पूर्व सांसदों को मंगलवार को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।

भाजपा नेताओं ने इस मामले की जांच कराने और इससे लाभान्वित हुए लोगों को दंडित करने की मांग की।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा ने यह मुद्दा उठाया और वोट के लिए नोट मामले में पार्टी के दो पूर्व सांसदों- फग्गन सिंह कुलस्ते तथा महावीर सिंह भगोरा- की गिरफ्तारी पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग की।

Rate this post

NO COMMENTS