Home देश हिसार, बांसवाड़ा, तिरुचिरापल्ली, पुड्डचेरी उपचुनाव में मतदान

हिसार, बांसवाड़ा, तिरुचिरापल्ली, पुड्डचेरी उपचुनाव में मतदान

हिसार/हैदराबाद/तिरुचिरापल्ली/पुड्डचेरी ।। हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट और आंध्र प्रदेश की बांसवाड़ा, तमिलनाडु की तिरुचिरापल्ली व पुड्डचेरी की इंदिरा नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए गुरुवार सुबह मतदान शुरू हो गया।

मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। मतदान के मद्देनजर सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हिसार सीट पर निर्वाचन के लिए तीन मुख्य उम्मीदवारों में भजनलाल के बेटे व हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) के कुलदीप बिश्नोई, पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के बेटे व इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के अजय चौटाला और तीन बार सांसद रह चुके कांग्रेस के जयप्रकाश शामिल हैं। इस चुनाव के लिए बिश्नोई को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन प्राप्त है।

हिसार में निर्वाचन आयुक्त ने 340 मतदान केंद्रों को अत्यधिक संवेदनशील व 387 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। यहां वोटों की गिनती 17 अक्टूबर को होगी।

आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र की बांसवाड़ा विधानसभा सीट के लिए भी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। निजामाबाद जिले के बांसवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र के 117 गांवों में मतदान के लिए 186 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां करीब 1.60 लाख मतदाता मतदान करेंगे। यहां भी वोटों की गिनती 17 अक्टूबर को होगी।

बांसवाड़ा सीट पर चुनाव में छह उम्मीदवार आमने-सामने हैं लेकिन इसे तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के पी. श्रीनिवास रेड्डी और सत्तारूढ़ कांग्रेस के एस. श्रीनिवास गौड़ के बीच सीधी टक्कर माना जा रहा है। 294 सदस्यीय आंध्र प्रदेश विधानसभा में तेलंगाना के 117 विधायक हैं।

तमिलनाडु की तिरूचिरापल्ली-पश्चिम (त्रिची पश्चिम) विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए 16 उम्मीदवार आमने-सामने हैं लेकिन ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के एम. परांज्योति और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के के.एन. नेहरू के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है।

तिरुचिरापल्ली-पश्चिम में 240 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 208,447 लोग मतदान करेंगे। मई में एआईएडीएमके से विधायक मरियम पिचाई की एक दुर्घटना में मौत हो जाने से यह सीट रिक्त पड़ी थी।

पुड्डुचेरी की इंदिरा नगर विधानसभा सीट पर भी मतदान शुरू हो गया है। ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस (एआईएनआरसी) प्रमुख व मुख्यमंत्री एन. रंगासामी के इस्तीफा दे देने से यह विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी। रंगास्वामी अब कदिरकमम सीट से निर्वाचित हैं। इस सीट पर मतदान के लिए सात उम्मीदवार मैदान हैं लेकिन एआईएनआरसी के अध्यक्ष व रंगासामी के भतीजे ए. तमिलसेवेने व कांग्रेस के के. अरुमुगम के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है।

Rate this post

NO COMMENTS