Home देश ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ छात्रों को बनाएगा स्वयंसेवक

‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ छात्रों को बनाएगा स्वयंसेवक

लखनऊ ।। युवाओं को जन लोकपाल के बारे में जागरूक करने के मकसद से गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) उत्तर प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में अपने स्वयंसेवक बनाने का अभियान चलाएगा।

आईएसी के समन्वयक (लखनऊ) सौरभ उपाध्याय ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया, “सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का कहना है कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। इसी को आधार मानकर हम कॉलेजों के छात्रों को जोड़कर उनके जरिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जनलोकपाल के बारे में जागरूक करना चाहते हैं।”

आईएसी छात्रों को स्वयंसेवक बनाने की अपनी मुहिम की शुरुआत लखनऊ से करेगा। बाद में चरणबद्ध तरीके से उत्तर प्रदेश के वाराणसी, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद, कानपुर और गोरखपुर जैसे मुख्य शहरों के कॉलेजों में यह अभियान चलाया जाएगा।

उपाध्याय ने कहा, “प्रथम चरण में हमने लखनऊ के चार-पांच कॉलेजों का चयन किया है और आने वाले कुछ दिनों में हम यहीं से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। इन कॉलेजों में जाकर छात्रों से संवाद स्थापित कर उन्हें स्वयंसेवक बनाया जाएगा।”

Rate this post

NO COMMENTS