Home देश पुणे में मिलेंगे 2 कार्टूनिस्ट

पुणे में मिलेंगे 2 कार्टूनिस्ट

पुणे ।। कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण और शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने एक साथ कार्टून की दुनिया में कदम रखा था। लक्ष्मण ने कार्टून की दुनिया में नाम कमाया तो ठाकरे राजनीति में चले गए।

गुरुवार को यहां इन दोनों की मुलाकात होने जा रही है। लक्ष्मण के एक पारिवारिक सदस्य ने बताया कि वह गुरुवार को ठाकरे के आवास पर उनसे मुलाकात करेंगे।

छयासी वर्षीय ठाकरे और 90 साल के लक्ष्मण ने 50 के दशक में मुम्बई के दैनिक ‘फ्री प्रेस जर्नल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

लक्ष्मण की पत्नी कमला ने आईएएनएस को बताया, “कल हमें उद्धव ठाकरे की ओर से मुलाकात का आमंत्रण मिला। उनका परिवार मेरे पति लक्ष्मण से मिलना चाहता है। वह गुरुवार को पुणे में उनसे मुलाकात करेंगे।”

दोनों की मुलाकात का कोई तय एजेंडा नहीं है। यह सिर्फ शिष्टाचार भेंट होगी।

बाल ठाकरे के अलावा उनके बेटे उद्धव, उनके पोते आदित्य व अन्य पारिवारिक सदस्य भी लक्ष्मण से मुलाकात करेंगे। लक्ष्मण अपने ‘कॉमन मैन’ कार्टून के जरिए मशहूर हो गए थे।

संयोग से अगले सोमवार से सब टीवी पर नया शो ‘आरके लक्ष्मण की दुनिया’ शुरू होने जा रहा है।

जे.डी. मजीथिया ने इसका निर्देशन किया है। यह शो लक्ष्मण के काम व उनके लोकप्रिय कार्टून ‘कॉमन मैन’ की बीते छह दशक की यात्रा पर आधारित होगा।

Rate this post

NO COMMENTS