Home देश सीबीआई ने रेड्डी के सहयोगियों से दस्तावेज जब्त किए

सीबीआई ने रेड्डी के सहयोगियों से दस्तावेज जब्त किए

बेल्लारी (कर्नाटक) ।। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सोमवार को हिरासत में बंद खनन उद्योगपति जी. जनार्दन रेड्डी के दो सहयोगियों के होसपेट स्थित आवास पर छापा मार कर कई दस्तावेज बरामद किए।

छापा एक खनन कम्पनी के मालिक और अयस्क ट्रांसपोर्टर करापुदी महेश तथा एक अन्य प्रमुख अयस्क ट्रांसपोर्टर स्वास्तिक नागराज के होसपेट स्थित आवास पर छापा मारा।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों अपने घर पर नहीं थे और फरार माने जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि महेश के माध्यम से ही लोगों को रिश्वत दिए गए थे।

लोकायुक्त ने जुलाई के आखिरी सप्ताह में अवैध खनन पर जमा की गई रिपोर्ट में महेश द्वारा रिश्वत दिए गए लोगों के नाम बताए थे। लोकायुक्त के पुलिस द्वारा महेश के घर से बरामद कम्प्यूटर और पेनड्राइव में इन लोगों के नामों का पता चला था।

महेश के दस्तावेजों के आधार पर लोकायुक्त ने राज्य सरकार के करीब 700 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है।

आंध्रप्रदेश में सीबीआई ने पांच सितम्बर को कर्नाटक के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता रेड्डी और ओएमसी के प्रबंध निदेशक बी.वी. श्रीनिवास रेड्डी को आंध्र प्रदेश में अवैध खनन के आरोप में बेल्लारी में हिरासत में लिया था।

हैदराबाद की अदालत ने दोनों को तीन अक्टूबर तक के लिए कारावास की हिरासत में भेज दिया।

Rate this post

NO COMMENTS