Home देश सीबीआई ने की आंध्र की गृहमंत्री से पूछताछ

सीबीआई ने की आंध्र की गृहमंत्री से पूछताछ

हैदराबाद ।। कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी से जुड़े अवैध खनन के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आंध्र प्रदेश की गृहमंत्री सबिता इंदिरा रेड्डी से शुक्रवार रात पूछताछ की।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के अधिकारियों ने शुक्रवार रात को उनके कार्यालय जाकर दो घंटे तक पूछताछ की।

सीबीआई ने सबिता से जनार्दन रेड्डी की ओबुलापुरम खनन कम्पनी (ओएमसी) को खनन की अनुमति दिए जाने के सम्बंध में पूछताछ की। कम्पनी पर अनंतपुर जिले में अवैध खनन में शामिल होने का आरोप है।

वाई.एस.राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल (2004-2009) के दौरान सबिता खनन मंत्री थीं और उसी समय ओएमसी कम्पनी को लौह अयस्क के खनन की मंजूरी दी गई थी।

इससे पहले सीबीआई श्रीलक्ष्मी और खनन एवं भूविज्ञान निदेशक वी.डी. राजागोपाल से अवैध खनन के मामले में पूछताछ कर चुकी है।

जनार्दन रेड्डी और ओएमसी के प्रबंध निदेशक श्रीनिवास रेड्डी इस मामले में पहले ही चंचलगुडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं। सीबीआई ने उन्हें पाच सितम्बर को बेल्लारी से गिरफ्तार किया था।

श्रीलक्ष्मी और सबिता से पूछताछ के बाद अब अवैध खनन से जुड़े इस मामले की जांच में तेजी आने की उम्मीद है।

सीबीआई के संयुक्त निदेशक वी.वी.लक्ष्मीनारायण ने 27 अक्टूबर को कहा था कि इस मामले में वह जल्द ही आरोप पत्र दायर करेंगे।

Rate this post

NO COMMENTS