Home देश कुछ मंत्री सहयोग नहीं कर रहें : ममता

कुछ मंत्री सहयोग नहीं कर रहें : ममता

कोलकाता ।। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्हें उनके मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगियों को अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्होंने हालांकि कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में कोई भी फैसला लेने से पूर्व वह एक जनवरी तक इंतजार करना चाहेंगी। 

एक बांग्ला टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में ममता ने कहा, “एक या दो मंत्री सहयोग नहीं कर रहे हैं। हमें इस बारे में सोचना होगा।”

उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई फैसला लेने से पहले वह इंतजार करना चाहेंगी। उन्होंने कहा, “एक जनवरी को मैं कल्पतरु उत्सव मनाऊंगी और उसके बाद ही कुछ सोचूंगी।”

ऐसा माना जाता है कि श्री रामकृष्ण परमहंस ने एक जनवरी 1886 को समाधि ली थी और अपने अनुयायियों को शिक्षा दी थी।

गत 20 मई को राज्य की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाली ममता ने कहा कि सभी मंत्रालयों के कार्यो की समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने कहा, “अधिकांश मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं। नए मंत्री कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। लेकिन कुछ मंत्री ऐसे भी हैं, जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। मैं उनसे इसका कारण पूछूंगी।”

ममता ने यह भी साफ नहीं किया कि हाल ही में लोकसभा चुनाव जीतने वाले परिवहन और लोक उद्यम मंत्री सुब्रत बक्सी की जगह वह किसे अपने मंत्रिमंडल में शामिल करेंगी।

 

 

Rate this post

NO COMMENTS