Home देश राष्ट्रमंडल खेल: डीडीए अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

राष्ट्रमंडल खेल: डीडीए अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

नई दिल्ली ।। राष्ट्रमंडल खेलों (सीडब्ल्यूजी) के आयोजन में अनियमितता को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अधिकारियों एवं एक निजी प्रतिष्ठान के खिलाफ ताजा मामला दर्ज किया है। साथ ही दिल्ली एवं मुम्बई सहित 21 स्थानों पर छापेमारी भी की गई है।

सीबीआई के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने डीडीए के अवकाश प्राप्त मुख्य अभियंता वी. के. पंचाल सहित कई अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई के अनुसार आरोपियों में निजी प्रतिष्ठान बी. ई. बिलिमोरिया कम्पनी लिमिटेड भी शामिल है।सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, “सीडब्ल्यूजी को लेकर सिरी फोर्ट परिसर में स्क्वैश एवं बैडमिंटन के लिए इंडोर स्टेडियम के निर्माण के संदर्भ में हमने ताजा मामला दर्ज किया है।”अधिकारी ने बताया, “निर्माण की अनुमानित लागत लगभग 118 करोड़ रुपये थी लेकिन अंत में ठेका लगभग 154 करोड़ रुपये का दिया गया, जिससे सरकारी कोष को 36 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।”एसआईटी का गठन भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (सीएजी) की सीडब्ल्यूजी पर रपट के अध्ययन के लिए किया गया था और यह उसके द्वारा दर्ज पहला मामला है।अधिकारी ने कहा, “दिल्ली में 16 स्थानों पर, मुम्बई में दो और उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद एवं नोएडा और गुड़गांव (हरियाणा) में एक-एक स्थानों पर छापेमारी की गई।”

Rate this post

NO COMMENTS