Home देश लश्कर – बब्बर खालसा का गठजोड़ संभव!

लश्कर – बब्बर खालसा का गठजोड़ संभव!

नई दिल्ली ।। अंबाला में मिले 5 किलो विस्फोटक के बारे में डीसीपी स्पेशल सेल अरुण कंपानी का कहना है कि बरामद विस्फोटक को लश्कर ने दिल्ली को दहलाने के इरादे से भेजा था।

डीसीपी कंपानी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अंबाला में मिली कार की तलाशी में पांच किलो विस्फोटक, पांच डिटोनेटर और दो टाइमर बरामद किए गए हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के अखबार भी मिले हैं।

उन्होंने कहा कि अंबाला में माल की अदला बदली की गई है। कार रेलवे स्टेशन पार्किंग में कल से ही लगाई गई थी। यह कार लश्कर की ओर से बब्बर खालसा को भेजी गई थी। अरुण ने खुफिया विभाग के हवाले से यह खबर दी है।

गौरतलब है कि एक बड़ी आतंकी साजिश को दिल्ली-अम्बाला पुलिस ने बीती रात नाकाम कर दिया। अंबाला रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी एक कार से पुलिस ने 5 किलो विस्फोटक, डेटोनेटर और टाइमर बरामद किए। सूत्रों के मुताबिक, विस्फोटक नेपाल के रास्ते अंबाला लाया गया था और इसे पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने भेजा था।

Rate this post

NO COMMENTS