Home देश दिल्ली विस्फोट की जांच में प्रगति : गृह सचिव

दिल्ली विस्फोट की जांच में प्रगति : गृह सचिव

नई दिल्ली ।। दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए बम विस्फोट के एक सप्ताह बाद बुधवार को केंद्रीय गृह सचिव आर. के. सिंह ने कहा कि जांच ‘प्रगति’ पर है और यह ‘सही दिशा’ में बढ़ रही है। लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इस बारे में और जानकारी देने से इंकार कर दिया कि इससे जांच पर असर पड़ सकता है।

यह पूछे जाने पर कि क्या विस्फोट के पीछे मॉड्यूल का हाथ हो सकता है? इस पर उन्होंने कहा, “मॉड्यूल क्या कहलाता है? कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”सिंह ने कहा, “जांच प्रगति पर है और सही दिशा में हो रही है। हम इस दिशा में हो रही प्रगति को सार्वजनिक नहीं करना चाहते, क्योंकि इससे जांच पर असर पड़ सकता है। कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।”दिल्ली उच्च न्यायालय के द्वार संख्या पांच पर बीते बुधवार को हुए बम विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 90 से अधिक घायल हो गए थे। मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है, जबकि दिल्ली पुलिस इसमें सहयोग कर रही है।

Rate this post

NO COMMENTS