Home देश दिल्ली विस्फोट: संदिग्ध के भाई की तलाश

दिल्ली विस्फोट: संदिग्ध के भाई की तलाश

जम्मू ।। दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए विस्फोट से सम्बद्ध मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ में संदिग्ध वसीम अकरम मलिक के घर पर छापा मारने के बाद यहां अब दो और संदिग्धों की तलाश है।

सात सितम्बर को हुए विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई थी।

एनआईए ने वसीम के छोटे भाई जुनैद को खोजने के लिए राज्य के पुलिस से मदद मांगी है। माना जा रहा है कि वह भी विस्फोट के षडयंत्र और उसके बाद ली गई जिम्मेदारी में शामिल था।

जानकार सूत्रों ने कहा कि बुधवार को वसीम के जम्मू और किश्तवाड़ स्थित घर पर छापा मारने और तीन मोबाइल फोन जब्त करने के बाद तथा वसीम के बयान लेने के बाद एनआईए को दोनों संदिग्धों की तलाश है।

एनआईए को एक डायरी मिली है, जिसमें वसीम के बांग्लादेश में कुछ लोगों से सम्बंध होने के सबूत मिले हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “इस मामले एनआईए को जिनकी तलाश है, हम उनकी खोज कर रहे हैं।”

एक ईमेल में बताया गया था कि हरकत-उल-जेहाद-अल-इस्लामी ने दिल्ली में विस्फोट कराया था। बाद में पता चला था कि यह ईमेल किश्तवाड़ के एक सायबर कैफे से भेजा गया था। इस मामले में दो युवकों आबिद हुसैन और आमिर अब्बास को हिरासत में लेकर दिल्ली ले जाया गया है।

Rate this post

NO COMMENTS