Home देश आज महाराष्ट्र को भूकंप ने झकझोरा, भूकंप से देशभर में 60 मौतें

आज महाराष्ट्र को भूकंप ने झकझोरा, भूकंप से देशभर में 60 मौतें

मुम्बई ।। देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में भीषण भूकम्प के महज 12 घंटे बाद सोमवार तड़के महाराष्ट्र में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गई।

भूकम्प निगरानी केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि झटके सुबह 6.22 बजे के करीब महसूस किए गए। भूकम्प का केंद्र लातूर था।

अपुष्ट खबरों में कुछ मकानों को मामूली नुकसान पहुंचने की बात कही गई है। अब तक कहीं से भी जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं मिली है।

भूकम्प के झटके अन्य स्थानों के अलावा लातूर, उस्मानाबाद और सोलापुर जिलों में झटके महसूस किए गए।

Rate this post

NO COMMENTS