Home देश कश्मीर घाटी में शांतिपूर्ण माहौल में मनाई गई बकरीद

कश्मीर घाटी में शांतिपूर्ण माहौल में मनाई गई बकरीद

श्रीनगर ।। जम्मू एवं कश्मीर में सुबह ठंड के बावजूद हजारों लोगों ने ईद-उल-जुहा या बकरीद के मौके पर सोमवार सुबह ईदगाहों और मस्जिदों में विशेष रूप से नमाज अदा कर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। इस दौरान लोगों ने शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारे की कामना की।

पुराना शहर इलाके में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में सुबह नमाज अदा करने के लिए हजारों लोग एकत्र हुए। इसके अलावा श्रीनगर के उपरी इलाके पोलो ग्राउंड्स और हजरतबल दरगाह में भी लोगों ने नमाज अदा की।

नमाज के बाद बच्चों ने पटाखे जलाकार अपनी खुशी का इजहार किया। आपसी भाईचारा, शांति और समृद्धि के लिए कई जगहों पर विशेष तौर पर नमाज अदा की गई।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने हजरत बल दरगाह जाकर नमाज अदा की। ईदगाहों और मस्जिदों के आस-पास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

रपटों के मुताबिक कश्मीर के गांदेरबल, बांदीपोरा, बारामूला और कुपवाड़ा में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई। कुर्बानी के रूप में मानए जाने वाले इस त्यौहार के मौके पर सोमवार को हजारों जानवरों की बलिदानी दी गई।

Rate this post

NO COMMENTS