Home देश इंडोसल्फान के निर्यात को सर्वोच्च न्यायालय की मंजूरी

इंडोसल्फान के निर्यात को सर्वोच्च न्यायालय की मंजूरी

नई दिल्ली ।। सर्वोच्च न्यायालय ने 2,500 केएल इंडोसल्फान के निर्यात को मंगलवार को मंजूरी दे दी, जिसका इस्तेमाल कीटनाशकों के इस्तेमाल में होता है।

सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस. एच. कपाड़िया की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने निर्यात को मंजूरी देते हुए कहा कि यह सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी हिन्दुस्तान इंसेक्टीसाइड्स लिमिटेड के जरिये होगा।

न्यायालय ने 13 मई को इंडोसल्फान के उत्पादन एवं इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाया दिया था। ऐसा इसे इंसानों में कई बीमारियों का कारण बताए जाने के बाद किया गया था।

Rate this post

NO COMMENTS