Home देश दिल्ली में होना था विस्फोटकों से लदी कार का इस्तेमाल : पुलिस

दिल्ली में होना था विस्फोटकों से लदी कार का इस्तेमाल : पुलिस

नई दिल्ली ।। हरियाणा के अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम को बरामद की गई विस्फोटकों से लदी कार का इस्तेमाल दिल्ली में दहशत फैलाने के लिए किया जाना था।

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के पुलिस उपायुक्त अरुण कम्पानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “टाटा इंडिका कार से हमें विस्फोटक मिले हैं और इसे दिल्ली में विस्फोट करने के लिए लाया गया था।”

कम्पानी ने कहा, “केंद्रीय खुफिया एजेंसियां हमें इस बात की सूचना दे चुकी थीं कि लश्कर-ए-तैय्यबा का एक मॉड्यूल जम्मू एवं कश्मीर में सक्रिय है।”

उन्होंने कहा कि विस्फोटक लश्कर-ए-तैय्यबा की ओर से लाए गए थे और इनका इस्तेमाल दिल्ली में बब्बर खालसा गिरोह द्वारा दहशत फैलाने के लिए किया जाना था।

उल्लेखनीय है कि खुफिया सूचना के आधार पर हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार शाम को विस्फोटकों से लदी एक लावारिस इंडिका कार पकड़ी थी। कार से पांच किलोग्राम विस्फोटक, टाइमर और डेटोनेटर्स भी बरामद किए गए थे। पुलिस ने पहले कार के मालिक का इंतजार किया लेकिन बाद में उसे खोले जाने पर विस्फोटक बरामद किए गए।

Rate this post

NO COMMENTS