Home देश खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

रांची ।। खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ झारखण्ड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को राजभवन के सामने धरना दिया।

झारखण्ड भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने आईएएनएस से कहा, “हम खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का विरोध करते हैं। इससे किसानों और सब्जी विक्रेताओं के हित प्रभावित होंगे। केंद्र सरकार का यह दावा भी सच्चाई से परे है कि इससे एक करोड़ लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा। इससे बेरोजगारी बढ़ेगी। सब्जी विक्रेताओं के पास रोजगार नहीं रहेगा।”

इससे पहले रविवार को रांची में सब्जी विक्रेताओं ने खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के विरोध में प्रदर्शन किया था। उन्होंने खुदरा श्रंखला वालमार्ट के पुतले भी जलाए थे।

रांची सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष यू. एस. ओझा ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के बाद सब्जी विक्रेता कहां जाएंगे। खुदरा दुकानों के खुल जाने से हम पहले ही समस्याओं का सामना कर रहे हैं।”

Rate this post

NO COMMENTS