Home देश फिल्म महोत्सव के लिए महाराष्ट्र से और राशि की मांग

फिल्म महोत्सव के लिए महाराष्ट्र से और राशि की मांग

पणजी ।। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 42वें आयोजन के लिए गोवा सरकार ने 10 करोड़ रुपये खर्च किए थे। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने मुम्बई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईएफएफ) के आयोजन के लिए सिर्फ 20 लाख रुपये दिए हैं। 

फिल्म्स डिवीजन ऑफ इंडिया (एफडीआई) के प्रमुख बंकिम ने शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के इतना कम पैसा देने पर अप्रसन्नता जताई।

इफ्फी अयोजन से इतर बंकिम ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा, “एमआईएफएफ का कुल बजट 2.5 करोड़ रुपये है। महाराष्ट्र सरकार से हमें 20 लाख रुपये मिले हैं। यह बहुत कम राशि है। हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र सरकार हमें और राशि दे ताकी हम महोत्सव को और ऊंचाई पर ले जा सकें।”

बंकिम ने बताया कि एमआईएफएफ के भारतीय खंड में चयन के लिए 587 फिल्में आई हैं और इसके प्रदर्शन के लिए 328 घंटे के समय की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, “भारतीय प्रतियोगिता खंड लोकप्रिय मांग की और लौटा है। इसके साथ ही इस खंड में 12वें एमआईएफएफ के लिए राशि की आवश्यता बढ़कर 63.50 लाख हो गई है।”

उन्होंने बताया कि एमआईएफएफ में प्रदर्शन के लिए 37 देशों से 791 फिल्में आई हैं। इनमें एनीमेशन, लघु फिल्में व वृत्तचित्र फिल्में भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस बार महोत्सव में फिल्मकार मणि कौल, एम.वी. कृष्णास्वामी, पी.बी. पेंधारकर, जुल वेलानी और दिलीप रॉय की फिल्में प्रदर्शित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी देनी है।

4/5 - (1 vote)

NO COMMENTS