Home देश मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक को मंजूरी दी

नई दिल्ली ।। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रविवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक को मंजूरी दे दी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। इस विधेयक में देश की कुल आबादी 1.2 अरब में से करीब आधी आबादी को तीन रुपये प्रति किलो की दर से चावल, दो रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं और एक रुपये प्रति किलो की दर से मोटे अनाज दिए जाने का प्रावधान है।

विधेयक के दायरे में 75 फीसदी ग्रामीण आबादी तथा 50 फीसदी शहरी परिवारों को शामिल किया गया है।

मंत्रिमंडल ने 13 दिसम्बर को सहयोगियों के बीच सहमति कायम करने के मकसद से खाद्य विधेयक पर फैसला टाल दिया था।

खाद्य विधेयक सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार समिति की प्रिय परियोजना है। यह 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र का भी हिस्सा थी।

Rate this post

NO COMMENTS