Home देश गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी का शीर्ष नेता गिरफ्तार

गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी का शीर्ष नेता गिरफ्तार

शिलांग ।। देश के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में अलग गारोलैंड राज्य बानने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) के एक शीर्ष नेता को उसके चार सहयोगियों के साथ सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जैकस को बुधवार को उसके चार संदिग्ध साथियों के साथ एक होटल से गिरफ्तार किया गया। ये लोग असम और मणिपुर के रहने वाले हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके पास से बड़े पैमाने पर नकदी और गोलाबारूद बरामद किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है और चारों लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

पूर्व पुलिस अधिकारी और वर्तमान में जीएनएलए प्रमख चैम्पियन आर. संगमा के नेतृत्व में ये विद्रोही मेघालय के पश्चिमी इलाके गारो हिल्स के जिलों में सक्रिय हैं।

गौरतलब है कि जीएनएलए का असम के युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) और नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के साथ भी सम्बंध है।

Rate this post

NO COMMENTS