Home देश आज गाजियाबाद में अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह बढ़ाएंगे अन्ना

आज गाजियाबाद में अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह बढ़ाएंगे अन्ना

नई दिल्ली ।। भ्रष्टाचार के खिलाफ जंतर-मंतर पर अपनी ताकत दिखाने के बाद अन्ना हजारे आज गाजियाबाद में अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह बढ़ाएंगे।

गाजियाबाद में लोकपाल को लेकर दो दिनों का सम्मेलन स्थानीय मेवाड़ इंस्टीट्यूट में सोमवार से शुरू हो रहा है।

जंतर-मंतर पर अन्ना के एक दिन के सांकेतिक अनशन के दौरान मिले जन और राजनीतिक समर्थन से टीम अन्ना काफी उत्साहित है। अन्ना ने कहा है कि अगर सरकार एक मजबूत लोकपाल कानून नहीं बनाती है, तो जेल भरो अभियान चलाया जाएगा।

अन्ना के मंच पर कई पार्टियों के सांसद पहुंचे और सरकार पर जमकर हमला किया। अन्ना हजारे ने भी मंच से प्रधानमंत्री, राहुल गांधी और पी चिदंबरम पर निशाना साधा। अन्ना हजारे ने कहा कि प्रधानमंत्री निर्णय करने की स्थिति में हैं ही नहीं।

अपने अनशन से अन्ना ने सरकार को बता दिया है कि जनलोकपाल बिल को पास कर दे, अन्यथा 27 दिसंबर को रामलीला मैदान में होने वाले आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहे।

Rate this post

NO COMMENTS