Home देश गिलगित-बाल्टिस्तान में पनबिजली परियोजना का आरम्भ

गिलगित-बाल्टिस्तान में पनबिजली परियोजना का आरम्भ

इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने मंगलवार को गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में 4500 मेगावॉट पनबिजली बांध परियोजना की आधारशिला रखी।

समाचार एजेंसी एसोसिएटिड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार सिंधु नदी पर बन रही दियामीर-भाषा बांध परियोजना पर लगभग 12 अरब डॉलर खर्च होंगे।

गिलानी ने कहा कि इस परियोजना के जरिए बिजली का संकट कम होने के साथ-साथ सिंचाई के लिए भी पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा।

गिलानी ने परियोजना का समर्थन करने के लिए राजनीतिक दलों और राष्ट्रहित के लिए अपनी पैतृक भूमि का बलिदान देने वाले स्थानीय लोगों की प्रशंसा भी की।

इस समारोह में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री अहमद मुख्तार, गिलगित बाल्टिस्तान के गवर्नर पीर करम अली शाह और मुख्यमंत्री मेहदी शाह सहित कई अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।

Rate this post

NO COMMENTS