Home देश पंजाब, हरियाणा में श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरु पूरब

पंजाब, हरियाणा में श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरु पूरब

चण्डीगढ़ ।। पंजाब, हरियाणा और चण्डीगढ़ में श्रद्धापूर्वक गुरु पूरब मनाया जा रहा है। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती पर यह पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर गुरुद्वारों को सुसज्जित किया गया है और वहां लंगर का आयोजन किया गया है। हजारों श्रद्धालु मत्था टेकने के लिए गुरुद्वारों के बाहर कतारबद्ध होकर खड़े हैं।

हरमंदर साहिब के नाम से मशहूर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में तड़के से ही हजारों श्रद्धालु पंक्तियां लगाकर खड़े हैं और इस पवित्र धार्मिक स्थल पर प्रार्थना के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

इस अवसर पर इस क्षेत्र के हजारों गुरुद्वारों में गुरुबाणी का आयोजन हो रहा है।

यहां से सिख धर्म के अनुयायियों का एक विशेष जत्था पाकिस्तान में लाहौर के नजदीक स्थित ननकाना साहिब पहुंचा है। ननकाना साहिब गुरु नानक की जन्मस्थली है।

सभी गुरुद्वारों में लंगर का आयोजन किया गया है, जहां हजारों लोग पहुंच रहे हैं।

बीते कुछ दिनों से सभी गुरुद्वारों को रंग-बिरंगे प्रकाश से सजाया गया है।

लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रमुख गुरुद्वारों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

Rate this post

NO COMMENTS