शिमला ।। हिमाचल प्रदेश में रविवार को माता एवं शिशु ट्रैकिंग प्रणाली का शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कांगड़ा जिला के शाहपुर चिकित्सा खंड स्वास्थ्य उपकेंद्र, सुधेर में तैनात महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अर्चना से स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली के तहत मोबाइल आधारित रिपोर्टिग माध्यम से बात कर माता एवं शिशु ट्रैकिंग प्रणाली का शुभारम्भ किया।
इसी प्रकार इस योजना को हमीरपुर जिला के सुजानपुर खंड तथा सोलन जिला के सैरी खंड में पायलट आधार पर आरम्भ किया गया। इस सेवा के आरम्भ हो जाने से राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के अनुश्रवण प्रणाली को स्तरोन्नत करने की दिशा में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई।
मुख्यमंत्री ने कांगड़ा जिला के धर्मशाला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित करने के लिए आयोजित राज्यस्तरीय समारोह करते हुए घोषणा की कि वर्ष में कम से कम 15 दिन कार्य करने वाले मनरेगा श्रमिकों, 70 प्रतिशत अपंग व्यक्तियों, घरेलू नौकरों तथा छोटे विक्रेताओं को स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लाया जाए, जिसके लिए 30 रुपये का प्रीमियम अदा करना होगा।
यह योजना इन लाभार्थियों के लिए गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों की तर्ज पर एक मार्च, 2012 से लागू होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत समाज के अन्य पात्र लोगों को शामिल करने से ऐसी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचेगा।