Home देश राष्ट्रपति शिक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी

राष्ट्रपति शिक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी

नई दिल्ली ।। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ‘समग्र और दीर्घकालीन विकास के लिए महिलाओं की साक्षरता’ पर एक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। गुरुवार से प्रारंभ होने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल करेंगी।

भारत सहित 14 देश इस सम्मेलन में भाग लेंगे। महत्वपूर्ण रूप से दक्षेस देश और ई-9 राष्ट्र भी सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन में सहभागी बनने वाले देशों में ब्राजील, चीन, इंडोनेशिया, मिस्र, नाइजीरिया, मेक्सिको, पाकिस्तान, बंग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल के अलावा भारत शामिल हैं।

तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान समग्र और सहभागी विकास के लिए महिलाओं की साक्षरता, युवा शिक्षा पर उभरते अंतर्राष्ट्रीय संदर्भ एवं आजीवन अध्ययन और भारत के युवा साक्षरता कार्यक्रम की परिकल्पना और युवा शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा की जाएगी और एक परिणाम दस्तावेज भी प्रस्तुत किया जाएगा।

Rate this post

NO COMMENTS