Home देश अवैध सम्पत्ति मामले में अदालत में पेश हुईं जयललिता

अवैध सम्पत्ति मामले में अदालत में पेश हुईं जयललिता

बेंगलुरू ।। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता मंगलवार को अपने खिलाफ लगे 66 करोड़ रुपये की आय से अधिक सम्पत्ति मामले में तीसरी बार न्यायालय में पेश हुईं और प्रश्नों के जवाब दिए।

मंगलवार को गवाही पूरी न होने पर विशेष न्यायाधीश बी.एम. मल्लिकार्जुनाइया ने जयललिता को 1339 सवालों में से शेष 192 प्रश्नों का जवाब देने के लिए न्यायालय के समक्ष बुधवार को पेश होने का निर्देश दिया। 

ज्ञात हो कि 15 साल पुराने मामले में 1339 प्रश्न पूछे जाने हैं। मंगलवार को दिन भर चली सुनवाई के दौरान जयललिता ने 580 प्रश्नों के जवाब दिए। 

इसके पहले जयललिता 20 और 21 अक्टूबर को न्यायालय के समक्ष पेश होकर 567 प्रश्नों के जवाब दे चुकी हैं। न्यायाधीश ने शेष 769 प्रश्नों के जवाब की रिकार्डिग करने के लिए आठ नवंबर की तारीख तय की है।

Rate this post

NO COMMENTS