Home देश अफगानिस्तान के साथ रणनीतिक साझेदारी समझौता होगा : कृष्णा

अफगानिस्तान के साथ रणनीतिक साझेदारी समझौता होगा : कृष्णा

नई दिल्ली ।। विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच बातचीत के बाद शाम को दोनों देशों के बीच एक रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर होगा।

करजई यहां दो दिवसीय दौरे पर सुबह पहुंचे हैं। इस वर्ष करजई का यह दूसरा भारत दौरा है। करजई का भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा हैं, जब पाकिस्तान द्वारा अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क को लगातार दी जा रही मदद को लेकर साझी चिंताएं बढ़ गई हैं।

कृष्णा ने करजई से यहां मुलाकात की और आतंकवाद सहित द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर तथा आर्थिक सम्बंधों को बढ़ाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की।

कृष्णा ने करजई से अपनी बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा कि करजई ऐसे समय में भारत आए हुए हैं, जब अफगानिस्तान एक बार फिर आतंकवादी हमले की गिरफ्त में है।

कृष्णा ने करजई के सौतेले भाई अहमद वली करजई और तालिबान के साथ अफगानिस्तान के मुख्य वार्ताकार, बुरहानुद्दीन रब्बानी की हाल में हुई हत्या पर भारत की चिंता जाहिर की।

कृष्णा ने कहा, “ये दोनों हत्याएं न केवल अफगानिस्तान के लिए चेतावनी हैं, बल्कि भारत व पूरे क्षेत्र के लिए भी, यह कि हमें आतंकवाद से लड़ने के लिए अपनी रणनीति और मजबूत करनी होगी।”

कृष्णा ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ वार्ता के बाद दोनों देश शाम को एक रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

Rate this post

NO COMMENTS