Home देश भारत से बिजली आयात करना चाहता है पाकिस्तान

भारत से बिजली आयात करना चाहता है पाकिस्तान

इस्लामाबाद ।। बिजली के संकट से जूझ रहा पाकिस्तान, भारत से उसका आयात करना चाहता है। यह बात प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कही है।

पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी, एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) ने गिलानी के हवाले से कहा है कि भारत से 500 से 1,000 मेगावॉट बिजली आयात करने की बातचीत चल रही है।

एक टेलीविजन कार्यक्रम में गिलानी ने कहा कि सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जाएगा और लघु, मध्यम एवं दीर्घकालिक बिजली परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

गिलानी ने कहा कि सामूहिक हित परिषद (सीसीआई) ने आम सहमति से दियामेर भाषा बांध के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस बांध से 4,000 मेगावॉट बिजली पैदा होगी और तारबेला बांध की उम्र 35 वर्ष बढ़ जाएगी।

ज्ञात हो कि गिलानी ने देश में अनियत बिजली कटौती के मुद्दे को सुलझाने के लिए अगस्त में एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित की थी।

ज्ञात हो कि पाकिस्तान में बिजली की कमी 5,000 मेगावॉट तक पहुंच गई है। वहां सर्वाधिक मांग वाले समय में 18,000 मेगावॉट बिजली की जरूरत रहती है, जबकि उत्पादन मात्र 13,250 मेगावॉट ही है।

Rate this post

NO COMMENTS