Home देश आरबीआई कदम न उठाता तो महंगाई अधिक होती : सुब्बाराव

आरबीआई कदम न उठाता तो महंगाई अधिक होती : सुब्बाराव

कोलकाता ।। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने शुक्रवार को कहा कि यदि बैंक ने कदम नहीं उठाए होते तो महंगाई की दर 12 से 13 प्रतिशत पर होती। आरबीआई ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए अपनी मौद्रिक नीतियों को सख्त किया था।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक समारोह में सुब्बाराव ने कहा, “वास्तव में, लोगों का एक बड़ा समूह यह मानता है कि आरबीआई ने मार्च 2010 से अपनी ब्याज दरों में 13 बार इजाफा किया और महंगाई फिर भी बढ़ी है..यह वैध चिंता है और मैं सोचता हूं कि यह आलोचना सही है।”

उन्होंने कहा, “इस आलोचना के जवाब में मुझे यह कहना है कि यदि आरबीआई ने मौद्रिक नीतियों को सख्त नहीं किया होता तो महंगाई 12 अथवा 13 प्रतिशत पर होती।”

Rate this post

NO COMMENTS