Home देश इजरायल 550 कैदियों को रिहा करेगा

इजरायल 550 कैदियों को रिहा करेगा

जेरूसलम ।। इजराइल कैदियों की अदला बदली समझौते के अंतर्गत 550 अरब एवं फिलिस्तीनी नागरिकों को रिहा करेगा। यह समझौता हमास के साथ हुआ था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इजरायली जेल सेवा द्वारा बुधवार को जारी बयान के आधार पर बताया, “इजरायल सरकार के निर्णय के अनुसार रविवार को 550 कैदियों को रिहा किया जाएगा।”

गुरुवार रात को प्रारम्भिक जांच एवं चिकित्सकीय परीक्षण के बाद कैदियों को दो बंदी गृहों में ले जाया जाएगा। वहां से उन्हें गाजा एवं वेस्ट बैंक के लिए भेजा जाएगा।

स्थानीय समाचार सेवा ‘नेट न्यूज सर्विस’ के अनुसार इनमें से 400 कैदियों ने अपनी दो तिहाई सजा पूरी कर ली है।

हमास के कब्जे में अपने सैनिक गिलाड शालित को मुक्त कराने के लिए हुए इस समझौते के अंतर्गत इजराइल को 1,027 कैदी छोड़ने थे। यह समझौते का दूसरा एवं अंतिम चरण है।

इससे पहले 18 अक्टूबर को 477 कैदियों को इजराइल द्वारा रिहा किया। उसी दिन गिलाड पांच साल के बाद वापस अपने देश लौटा था।

 

Rate this post

NO COMMENTS