Home देश जनार्दन रेड्डी की न्यायिक हिरासत 14 नवम्बर तक बढ़ी

जनार्दन रेड्डी की न्यायिक हिरासत 14 नवम्बर तक बढ़ी

हैदराबाद ।। एक विशेष न्यायालय ने सोमवार को कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी और उनके रिश्तेदार बी.वी. श्रीनिवास रेड्डी की न्यायिक हिरासत 14 नवम्बर तक बढ़ा दी। दोनों अवैध खनन के मामले में आरोपी हैं।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई। न्यायिक हिरासत की मियाद सोमवार को समाप्त हो रही थी।

न्यायाधीश ने एक बार फिर मामले की सुनवाई अदालत व चंचलगुडा केंद्रीय कारागार के बीच वीडियो सम्पर्क के जरिए की। दोनों आरोपी इसी जेल में कैद हैं।

सीबीआई ने यह कहते हुए दोनों की हिरासत अवधि बढ़ाए जाने की मांग की कि मामले की जांच एक महत्वपूर्ण चरण में है।

सीबीआई ने दोनों को कर्नाटक के बेल्लारी से पांच सितम्बर को गिरफ्तार किया था। दोनों पर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में अवैध खनन करने के आरोप हैं।

दोनों की गिरफ्तारी जनार्दन रेड्डी के स्वामित्व वाली ओबुलापुरम खनन कम्पनी (ओएमसी) के खिलाफ 2009 में दायर अवैध खनन के मामले के सम्बंध में हुई थी।

Rate this post

NO COMMENTS