Home देश जापान ने आपदाओं के आंकड़ों के लिए उपग्रह छोड़ा

जापान ने आपदाओं के आंकड़ों के लिए उपग्रह छोड़ा

टोक्यो ।। जापान ने प्राकृतिक आपदाओं से सम्बंधित सूचना एवं डाटा एकत्र करने के लिए सोमवार को एक उपग्रह को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में छोड़ा। ‘जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी’ (जेएएक्सए) ने बताया कि जापान ने सोमवार सुबह एच-2ए रॉकेट से इस राडार उपग्रह को प्रक्षेपित किया। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया उपग्रह तांगेशिमा अंतरिक्ष केंद्र से 10:21 बजे छोड़ा गया। माना जा रहा है कि इस उपग्रह के प्रक्षेपण के साथ जापान सरकार खुफिया सूचना एकत्र करने की अपनी क्षमता बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इससे प्राकृतिक आपदाओं के विषय में भी सूचनाएं मिलेंगी।

जेएएक्सए ने कहा कि यह प्रक्षेपण रविवार को प्रस्तावित था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे स्थगति कर दिया गया।

Rate this post

NO COMMENTS