Home देश झारखण्ड में बीएसएफ का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत

झारखण्ड में बीएसएफ का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत

रांची ।। झारखण्ड की राजधानी रांची के नजदीक वन क्षेत्र में बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में कम से कम दो लोग मारे गए हैं।

यहां से 40 किलोमीटर दूर रांची-खूटी सीमा पर कोलाड गांव के नजदीक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

पुलिस महानिरीक्षक एस.एन. प्रधान ने आईएएनएस को बताया, “दुर्घटना स्थल के नजदीक दो जले हुए शव मिले हैं। हेलीकॉप्टर पूरी तरह से जल गया है और उसका मलबा 200 मीटर से भी ज्यादा क्षेत्र में बिखरा हुआ है।”

हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। इनमें से दो पायलट कैप्टन एस.पी. सिंह व कैप्टन ए. थॉमस थे और एक चालक दल सदस्य स्वैन थे। माना जा रहा था कि दुर्घटना में तीनों मारे गए हैं लेकिन अब तक दो शव ही मिले हैं।

यह दुर्घटना नक्सल प्रभावित इलाके में हुई है लेकिन प्रधान ने इसमें नक्सलियों का हाथ होने की सम्भावना से इंकार किया है। उन्होंने कहा, “हेलीकॉप्टर जमीन से 2,000 फुट की ऊंचाई पर था। दुर्घटना स्थल को देखने से संकेत मिलता है कि दुर्घटना के समय हेलीकॉप्टर तेज गति में था। हो सकता है कि उसमें तकनीक गड़बड़ी हुई हो।”

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय का एक 10 सदस्यीय दल नक्सलियों का गढ़ समझे जाने वाले पश्चिमी सिंघभूम जिले के सारांडा जंगल में पहुंचने वाला था। हेलीकॉप्टर ने सुबह 8.40 बजे टोह लेने के लिए उड़ान भरी थी और इसके बाद केंद्रीय दल भी उड़ान भरने वाला था।

Rate this post

NO COMMENTS