Home देश पत्रकार जे.डे. हत्याकांड : जिग्ना वोरा की हिरासत 3 जनवरी तक बढ़ी

पत्रकार जे.डे. हत्याकांड : जिग्ना वोरा की हिरासत 3 जनवरी तक बढ़ी

मुम्बई ।। अंग्रेजी पत्रकार जे.डे की हत्या के मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ने मंगलवार को 11 आरोपियों में से एक महिला पत्रकार जिगना वोरा की हिरासत अवधि तीन जनवरी तक बढ़ा दी।

वोरा के वकील जयेश विठलानी ने आईएएनएस से कहा कि महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) की विशेष अदालत के न्यायाधीश एस.एम. मोदक ने जिगना वोरा की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।

मुम्बई से प्रकाशित एक समाचारपत्र की उप ब्यूरो प्रमुख के पद पर कार्यरत वोरा को पुलिस की अपराध शाखा ने 25 नवम्बर को गिरफ्तार किया था।

वोरा पर फरार माफिया डॉन छोटा राजन को डे का मोबाइल नम्बर और उनके रहने का सही पता देने का आरोप है।

उल्लेखनीय है कि डे की हत्या 11 जून को मध्य मुम्बई के पोवाई इलाके में उनके आवास के निकट मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने की थी। कहा जाता है कि डे की हत्या छोटा राजन के इशारे पर की गई।

Rate this post

NO COMMENTS