Home देश रेड्डी के सहयोगियों के आवासों पर सीबीआई छापे

रेड्डी के सहयोगियों के आवासों पर सीबीआई छापे

बेल्लारी (कर्नाटक) ।। केंद्रीय जांच ब्यूरो [सीबीआई] ने अवैध खनन मामले में जेल में बंद कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी के कारोबार के बारे में और जानकारियां जुटाने के लिए रविवार को उनके सहयोगियों के आवासों पर छापे मारे।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि जांच एजेंसी की चार टीमों ने रेड्डी के चार सहयोगियों के घरों की तलाशी ली। प्रवक्ता ने हालांकि यह नहीं बताया कि घरों से दस्तावेज जब्त किए गए अथवा नहीं।

जांच एजेंसी की छह सदस्यों वाली टीम ने बेल्लारी शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष गुरुलिंज गौड़ा के आवास जबकि दूसरी टीम ने बेल्लारी जिला पंचायत के सदस्य राजशेखर गौड़ा के आवास की तलाशी ली।

इसके अलावा सीबीआई की अन्य टीमों ने दो कारोबारियों भास्कर रेड्डी और व्यंकटेश रेड्डी के आवासों की तलाशी ली।

ज्ञात हो कि सीबीआई की टीमें तलाशी लेने के लिए आंध्र प्रदेश से आई थीं क्योंकि जनार्दन रेड्डी को आंध्र प्रदेश में अवैध खनन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

रेड्डी को गत पांच सितम्बर को उनके राजनीतिक गढ़ बेल्लारी से गिरफ्तार किया गया और उन्हें हैदराबाद के चंचलगुडा जेल में रखा गया है।

Rate this post

NO COMMENTS