Home देश काशी मेरा पहला घर : आडवाणी

काशी मेरा पहला घर : आडवाणी

वाराणसी ।। उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुरुवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। उन्होंने काशी को अपना पहला घर बताया।

पूजा अर्चना के बाद मंदिर के बाहर संवाददाताओं से आडवाणी ने कहा, “मेरा परिवार कराची में रहता था, जो देश के विभाजन के बाद भारत आ गया। मेरे पिताजी गुजरात में बसना चाहते थे लेकिन मेरी 80 वर्षीया दादी ने पिता से काशी में ही रहने का अनुरोध किया था।”

आडवाणी ने बताया कि भारत में आने के बाद शुरुआती कुछ वर्षो तक उनका परिवार काशी में ही रहा इसलिए उनका पहला घर काशी ही है।

आडवाणी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली बिहार के सिताबदियारा से राष्ट्रव्यापी ‘जन चेतना यात्रा’ पर निकले हैं। उनकी यह यात्रा मिर्जापुर होते हुए शाम तक मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाएगी।

Rate this post

NO COMMENTS