Home देश केरल में 1500 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा गोदी

केरल में 1500 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा गोदी

कोच्चि ।। केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जी.के. वासन ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) से केरल के तीन निर्धारित स्थानों में से एक पर 1500 करोड़ रुपये के निवेश से गोदी एवं पोत मरम्मत सुविधा के निर्माण के लिए व्यवहार्यता अध्ययन रिपोर्ट पूरा करने को कहा है।

एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले पर एक समिति व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार कर रही है।

वासन ने शुक्रवार को कम्पनी के वर्तमान संचालन एवं भविष्य की योजनाओं के निरीक्षण के बाद सीएसएल अधिकारियों को व्यवहार्यता रिपोर्ट इस महीने के अंत तक तैयार करने का निर्देश दिया।

सीएसएल के प्रवक्ता वी. काला ने आईएएनएस से कहा कि तीन चुने हुए स्थान विझींजम, पूवार (कोवलम के निकट) एवं अझिक्कल (उत्तरी केरल) हैं।

काला ने कहा, “तीन सदस्यीय समिति ने रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। स्थलों के निरीक्षण का एक चक्र पूरा हो गया है।”

काला ने कहा कि इस गोदी के निर्माण के लिए कम से कम 1500 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

Rate this post

NO COMMENTS