Home देश हवाई किराये में किरण का गड़बड़झाला, किरण ने कहा कोई गड़बड़ नहीं,...

हवाई किराये में किरण का गड़बड़झाला, किरण ने कहा कोई गड़बड़ नहीं, परोपकार के लिए बचत

नई दिल्ली ।। टीम अन्ना के मनोबल को तोड़ने के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से तरह-तरह के तरकीब अपनाए जा रहे हैं। पहले केजरीवाल, फिर प्रशांत भूषण और अब टीम अन्ना के एक अन्य महत्वपूर्ण सदस्य किरण बेदी को नए झमेले में घेरने की कोशिश हो रही है।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, किरण बेदी ने हवाई किराये पर एयर इंडिया से छूट ली, लेकिन बिल पूरे किराये के पेश किए।

अखबार के मुताबिक, किरण बेदी को 1979 में राष्ट्रपति का बहादुरी पुरस्कार मिला था। इसके तहत उन्हें एयर इंडिया किराये में 75 प्रतिशत की छूट देता है।

किरण बेदी ने इस छूट का फायदा उठाते हुए टिकट तो 75 प्रतिशत सस्ते लिए, लेकिन उन संस्थाओं और एनजीओ से पूरे पैसे वसूल किए, जिन्होंने उन्हें अपने यहां सेमिनार और बैठकों के लिए बुलाया था।

अखबार ने किरण बेदी की ऐसी बारह यात्राओं का जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने ऐसा किया।

हेराफेरी के इस आरोप के जवाब में किरण बेदी ने ट्वीट किया है कि किसी अच्छे काम के लिए पैसे बचाना किस तरह अखबारों की हेडलाइन बनती है … यह देखना बड़ा दिलचस्प है।

इससे पहले प्रशांत भूषण पर फ्लैट और जमीन लेने में प्रभाव का इस्तेमाल करने के आरोप लग चुके हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल पर भारतीय राजस्व सेवा में काम करते हुए सेवा शर्तों के उल्लंघन के आरोप लगे हैं।

Rate this post

NO COMMENTS