Home देश कोई थकावट नहीं : अन्ना

कोई थकावट नहीं : अन्ना

नई दिल्ली ।। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन का शनिवार को 12वां दिन है। डॉक्टर जहां उन्हें कमजोर बता रहे हैं वहीं अन्ना ने मंच से अपने समर्थकों से कहा कि उन्हें कोई थकावट नहीं है और वह और चार-पांच दिन अनशन कर सकते हैं।

अन्ना भ्रष्टाचार विरोधी जन लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर 16 अगस्त से ही अनशन पर हैं। दिल्ली के रामलीला मैदान में उनका भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन जारी है।

उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वह खुद के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं और निस्वार्थ होकर देशवासियों के लिए काम कर रहे हैं, इसीलिए उन्हें कोई थकान नहीं है। उन्होंने कहा कि वह चार-पांच दिन और अनशन कर सकते हैं।

अन्ना ने कहा कि जब वह समाचार पत्रों और टीवी चैनलों पर उनके समर्थन में देशभर में लोगों द्वारा किए जा रहे धरना-प्रदर्शनों के विषय में पढ़ते या देखते हैं तो उन्हें लगता है कि उनके जैसे साधारण आदमी को इतना समर्थन क्यों मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि मुझे भगवदगीता की ‘यदा-यदा ही धर्मस्य..’ पंक्तियां याद आती हैं। उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है वह ईश्वर ही कर रहा है और वह तो सिर्फ निमित्त हैं।

Rate this post

NO COMMENTS