Home देश हमारी सभी मांगे माने सरकार, तभी तोड़ूंगा अनशन – अन्ना

हमारी सभी मांगे माने सरकार, तभी तोड़ूंगा अनशन – अन्ना

नई दिल्ली ।। अन्ना ने साफ-साफ कहा है कि जब तक उनकी सभी मांगों को स्वीकार नहीं कर लिया जाता है, तब तक वह अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे। गौरतलब है कि सरकार और टीम अन्ना के बीच अभी भी तीन मुद्दों पर मतभेद बरकरार है। उन्होंने कहा कि “सरकार अभी भी तीन मुद्दों पर अड़ी है।”

रामलीला मैदान में अपने अनशन के नौवें दिन समर्थकों को संबोधित करते हुए अन्ना ने कहा कि “भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की नीयत साफ नहीं है।

हम चाहते हैं कि गांव से संसद तक सभी कर्मचारी लोकपाल के दायरे में हों।” उन्होंने दोहराया कि “देश में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार है। जब तक जान है, इसके खिलाफ लड़ता रहूंगा।”

इस बीच अरविंद केजरीवाल, किरन बेदी और प्रशांत भूषण केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद से बात करने रामलीला मैदान से रवाना हो गए हैं। इससे पहले सलमान खुर्शीद और संदीप दीक्षित ने ड्राफ्ट के पॉइंट तैयार किए और इस पर प्रणव मुखर्जी की सहमति लेने के लिए उनके घर पहुंचे। अगर इस ड्राफ्ट को लेकर सरकार और टीम अन्ना में सहमति बन जाती है, तो संभव है कि इसे साढ़े तीन बजे होने वाली सर्वदलीय बैठक में पेश किया जाय।

इससे पहले अन्ना ने कहा था कि सरकार की ओर से जन लोकपाल पर लिखित आश्वासन चाहिए। किरन बेदी ने कहा कि “सरकार की ओर से जब लिखित समझौता आएगा, तो अन्ना एक-एक शब्द पढ़ेंगे। वह कोई बात छोड़ने वाले नहीं हैं। आज का दिन निर्णायक है।” 

Rate this post

NO COMMENTS