Home देश राहुल के आवास पर प्रदर्शन कर रहे 200 अन्ना समर्थक हिरासत में

राहुल के आवास पर प्रदर्शन कर रहे 200 अन्ना समर्थक हिरासत में

नई दिल्ली ।। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थकों ने शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के आवास पर प्रभावी लोकपाल विधेयक की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इनमें से 200 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “शाम करीब छह बजे हमने लगभग 200 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और उन्हें निकट के पुलिस थाने में ले जाया गया। स्थिति नियंत्रण में होने पर हम उन्हें रिहा कर देंगे।”

इससे पहले अन्ना हजारे के समर्थक राहुल गांधी के आवास 12, तुगलक लेन पर जुलूस की शक्ल में पहुंचे और 11 दिन से अनशन कर रहे 74 वर्षीय अन्ना हजारे के समर्थन में नारे लगाए।

गिरफ्तारी देने वाले टीम अन्ना के एक सदस्य ने कहा, “अन्नीजी ने लोगों से अपील की है कि वे जन लोकपाल विधेयक को जल्द पारित कराने के लिए राहुल गांधी के आवास पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें।”

ज्ञात हो कि जन लोकपाल विधेयक प्रधानमंत्री, उच्चतर न्यायपालिका एवं सांसदों को लोकपाल के दायरे में लाने की मांग करता है। 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “राहुल गांधी के आवास के पास हम अवरोधक लगाए हुए थे।”

Rate this post

NO COMMENTS