Home देश जन लोकपाल पर हजारे पक्ष ने दूर किया भाजपा का संदेह

जन लोकपाल पर हजारे पक्ष ने दूर किया भाजपा का संदेह

नई दिल्ली ।। अपने जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में राजनीतिक दलों को लामबंद करने में जुटी टीम अन्ना ने गुरुवार देर रात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। अन्ना हजारे के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जन लोकपाल विधेयक के जिन प्रावधानों को लेकर भाजपा को संदेह था उन्होंने उसे दूर कर दिया है।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा, “जन लोकपाल विधेयक के प्रारूपों को लेकर भाजपा को कुछ संदेह थे। हमने उन संदेहों को दूर कर दिया है। बातचीत के अंत में ऐसा लगा कि भाजपा जन लोकपाल विधेयक के प्रारूपों से करीब-करीब पूरी तरह सहमत है।”

केजरीवाल के साथ मौजूद अन्ना हजारे पक्ष के अन्य सदस्य प्रशांत भूषण ने कहा, “हमारे जो तीन प्रमुख मुद्दे हैं उन्हें सरकार संसद में किस रूप में लेकर आती है। उसे देखने के बाद ही हम अन्ना हजारे से अनशन तोड़ने के लिए कहेंगे।”

Rate this post

NO COMMENTS