Home देश मधु कोड़ा का करीबी सहयोगी दुबई में गिरफ्तार

मधु कोड़ा का करीबी सहयोगी दुबई में गिरफ्तार

नई दिल्ली ।। जेल में बंद झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के काले धन को निवेश करने में मदद करने वाले उनके करीबी सहयोगी संजय चौधरी को दुबई में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

इंटरपोल ने चौधरी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया था। चौधरी ने कोड़ा के सम्पर्को का इस्तेमाल कर गलत तरीके से सार्वजनिक धन को हथिया लिया और कोड़ा को काले धन को निवेश करने में मदद की।

कोड़ा, चौधरी और उनके सहयोगियों पर धोखाधड़ी, आय से अधिक सम्पत्ति रखने और सरकारी पद का दुरुपयोग करने का आरोप है। ‘भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम’ की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक अधिकारी ने कहा, “चौधरी को आज (बुधवार को) दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया।” सीबीआई की अपील पर इंटरपोल ने चौधरी के खिलाफ अलर्ट जारी किया था।

चौधरी पर कोड़ा के काले धन को निवेश करने का आरोप है। मधु कोड़ा 4,000 करोड़ रुपये के काले धन के मामले में नवम्बर 2009 से जेल में हैं।

Rate this post

NO COMMENTS