Home देश मुम्बई हमले के दोषियों पर कार्रवाई हो : मनमोहन सिंह

मुम्बई हमले के दोषियों पर कार्रवाई हो : मनमोहन सिंह

अद्दू अंतोल (मालदीव) ।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को यहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से कहा कि दोनों देशों का दायित्व बनता है कि वे आतंकवाद के कारण आपसी रिश्तों में कड़वाहट न आने दें। उन्होंने 26/11 के आतंकवादी हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर भी जोर दिया।

विदेश सचिव रंजन मथाई ने संवाददाताओं को बताया कि यहां शांगरी ला होटल में गिलानी से बातचीत के दौरान सिंह ने गिलानी से कहा, “आतंकवाद हमेशा से चिंता का विषय है। हमारा यह दायित्व बनता है कि हम सुनिश्चित करें कि यह दोनों देशों के रिश्तों को बर्बाद न करे।”

मथाई ने बताया कि सिंह ने गिलानी से कहा, “26/11के आतंकवादी हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाना बहुत जरूरी है।”

उन्होंने कहा, “दोनों नेता इस बात पर सहमत थे कि आतंकवाद क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए बहुत गम्भीर खतरा है।”

सिंह और गिलानी की वार्ता ऐसे समय में हुई जब वे दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के 17वें शिखर सम्मेलन में शिरकत के लिए आए हुए हैं। दोनों देशों के बीच पहले शिष्टमंडल स्तर की बातचीत हुई और उसके बाद दोनों नेताओं की करीब आधे घंटे तक वार्ता हुई।

Rate this post

NO COMMENTS