Home देश मनमोहन-गिलानी वार्ता के लिए विदेश सचिवों ने की बैठक

मनमोहन-गिलानी वार्ता के लिए विदेश सचिवों ने की बैठक

अद्दू एटोल/नई दिल्ली ।। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) सम्मेलन से पहले भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों ने मंगलवार को मालदीव के अद्दू द्वीप पर बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी की होने वाली द्विपक्षीय वार्ता की रूपरेखा तय की।

विदेश सचिव रंजन मथाई ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष सलमान बशीर से मुलाकात की और आतंकवाद, जम्मू एवं कश्मीर, दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के साथ सहयोग की रूपरेखा और दोनो देशों के बीच व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने वाले तरीकों सहित व्यापक द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक के दौरान भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त शाहिद मलिक भी उपस्थित थे। मनमोहन सिंह गिलानी से गुरुवार को मुलाकात कर सकते हैं।

वहीं, नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग से जारी एक बयान में कहा गया, “दोनों पक्षों ने सम्वाद की प्रक्रिया आगे ले जाने के मद्देनजर द्विपक्षीय सम्बंधों की स्थिति की समीक्षा की। दोनों देशों ने बातचीत की प्रक्रिया पर संतोष जाहिर किया।”

Rate this post

NO COMMENTS