Home देश रूस संग द्विपक्षीय सम्बंध प्रगाढ़ बनाने पर रहेगा जोर : प्रधानमंत्री

रूस संग द्विपक्षीय सम्बंध प्रगाढ़ बनाने पर रहेगा जोर : प्रधानमंत्री

नई दिल्ली ।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि रूस दौरे पर उनकी कोशिश द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 8.5 अरब डॉलर से बढ़ाने की होगी। इसके साथ ही उनका जोर रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष तकनीक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सम्बंधों को बढ़ावा देने पर रहेगा।

रूसी राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव के आमंत्रण पर भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में शिरकत करने के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने यहां जारी बयान में कहा कि रूसी नेतृत्व से वार्ता के दौरान वैश्विक आर्थिक मंदी सहित बहुपक्षीय मुद्दों पर बातचीत होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, “द्विपक्षीय सहयोग, खासकर व्यापार, अर्थव्यवस्था और वाणिज्यिक क्षेत्र में, आगे बढ़ाने की प्रक्रियाओं पर मैं चर्चा करूंगा।”

उन्होंने कहा, “परमाणु ऊर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, हाइड्रोकार्बन, व्यापार और निवेश तथा आपसी आदान-प्रदान जैसे विविध क्षेत्रों में हमारे सम्बंध हैं।”

Rate this post

NO COMMENTS