Home देश जमीन हथियाने के आरोप में सांसद गिरफ्तार

जमीन हथियाने के आरोप में सांसद गिरफ्तार

चेन्नई ।। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके)के सांसद एवं अभिनेता जे.के.रितीश कुमार को जमीन हथियाने की शिकायत पर बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। 

पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “उन्हें जमीन हथियाने की शिकायत पर सुबह 6.30 बजे चेन्नई में गिरफ्तार किया गया और कांचीपुरम ले जाया गया।” जमीन हथियाने से सम्बद्ध मामले में गिरफ्तार होने वाले वह पहले डीएमके सांसद हैं।

रामनाथपुरम से लोकसभा सदस्य कुमार को कांचीपुरम जिले के पप्पनकुडी गांव के सामीकन्नू की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। सामीकन्नू का आरोप है कि कुमार ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनकी 1.47 एकड़ जमीन हथिया ली।

तमिलनाडु में एआईएडीएमके पार्टी के सत्ता में आने के बाद से डीएमके के बहुत से नेताओं और पूर्व मंत्रियों को जमीन हथियाने के आरोप में जेल भेजा गया है।

Rate this post

NO COMMENTS