चेन्नई ।। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मुल्लापेरियार बांध पर दोनों राज्यों के लोगों से शांति एवं संयम बरतने की अपील करते हुए तमिलनाडु की अपनी समकक्ष जे. जयललिता का अनुसरण कर अखबारों में विज्ञापन दिया है।
केरल के प्रमुख समाचार पत्रों में आधे पृष्ठ के विज्ञापन में चांडी ने तमिलनाडु और केरल के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा है, “हम नहीं चाहते कि किसी घटना का हमारे सम्बंधों पर बुरा असर पड़े। हम आश्वासन देते हैं कि केरल सरकार राज्य में तमिल नागरिकों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए हर सम्भव कदम उठाएगी।”
चांडी ने कहा, “मुझे यकीन है कि तमिलनाडु सरकार भी राज्य में केरल के लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। मैं सभी से शांति एवं संयम बरतने तथा ऐसी भावनात्मक कार्रवाई से दूर करने की अपील करता हूं, जिससे शांति एवं सौहार्द बिगड़े।”
केरल में काम करने वाले तमिल श्रमिकों और सबरीमाला जाने वाले तमिल श्रद्धालुओं पर हमले की खबरें हैं। इसी तरह तमिलनाडु में भी केरल के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने का समाचार है।
चांडी ने विज्ञापन में कहा है कि मुल्लापेरियार बांध एवं इसकी सुरक्षा केरल की चिंता का कारण है, हालांकि यह तमिलनाडु के पांच जिलों में पानी का स्रोत भी है।
इससे पहले तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने समाचार पत्रों में पूरे पृष्ठ का विज्ञापन दिया था। इसमें बांध को लेकर विवाद और इसे मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी गई थी।