Home देश मुल्लापेरियार बांध पर राज्यसभा में हंगामा

मुल्लापेरियार बांध पर राज्यसभा में हंगामा

नई दिल्ली ।। राज्यसभा में बुधवार को शून्यकाल के दौरान मुल्लापेरियार बांध को लेकर केरल और तमिलनाडु के सांसदों ने हंगामा किया। तमिलनाडु के सांसदों ने बांध को सुरक्षित बताया, वहीं केरल के सांसदों ने नया बांध बनाने की मांग की।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सांसद डी. राजा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मामले में तुरंत हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा कि तमिलनाडु तथा केरल के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर मामले का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

शून्यकाल के दौरान तमिलनाडु से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सांसद वी. मैत्रेयन ने कहा कि केरल स्थित बांध को भीड़ द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। इसे रोका जाना चाहिए।

इस पर केरल के सांसदों ने विरोध किया। उप सभापति के. रहमान खान ने सदन में शांति कायम करने के लिए दोनों राज्यों के सांसदों को चेतावनी भी दी।

Rate this post

NO COMMENTS