Home देश हवाईअड्डे के रनवे से हटा तुर्की विमान

हवाईअड्डे के रनवे से हटा तुर्की विमान

मुम्बई ।। मुम्बई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के मुख्य रनवे के नजदीक फंसे तुर्की के विमान को सोमवार को वहां से सफलतापूर्वक हटा लिया गया। यह विमान करीब 75 घंटों से वहां फंसा हुआ था। जल्दी ही रनवे पर उड़ानों का संचालन सामान्य हो जाएगा।

विमान को तड़के एक बजे मुख्य रनवे के नजदीक से हटाया गया और फिर उसे सुबह 6.45 बजे एयर इंडिया के हैंगर में भेज दिया गया।

सुबह सात बजे से ठीक पहले मुख्य रनवे-0927, एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सौंपा गया ताकी वहां उड़ानों का परिचालन सामान्य हो सके।

हवाईअड्डा अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि सबसे पहले सुबह 7.07 बजे एयर इंडिया के मुम्बई-कोलकाता के बीच उड़ान भरने वाले एआई-675 विमान ने उड़ान भरी। हैदराबाद से आने वाला एसजी 403 विमान सुबह 7.12 बजे सबसे पहले यहां उतारा गया।

इससे पहले शुक्रवार को टर्किश एयरलाइंस का एको विमान रनवे पर उतरने के दौरान फिसल गया था और नजदीक ही भारी बारिश के कारण वहां कीचड़ में फंस गया था। विमान में सवार चालक दल के 11सदस्यों सहित सभी 104 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

बीते तीन दिनों से हवाईअड्डे के मुख्य रनवे पर परिचालन बाधित था। इस स्थिति में उड़ानों के परिचालन के लिए एक दूसरे रनवे का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस कारण एक दर्जन से ज्यादा उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा और करीब आधा दर्जन उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

इसी दौरान एक सितम्बर से मुम्बई में हो रही भारी बारिश के कारण हवाईअड्डे पर कम दृश्यता के चलते कम से कम पांच बार उड़ानों का परिचालन बाधित हुआ।

Rate this post

NO COMMENTS